चन्द्रशेखर जोशी
पंपापुर रामनगर निवासी मेघश्री मठपाल पुत्री स्व श्री क्षमेंदु मठपाल ने गृह विज्ञान विषय से नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेने के बाद अब
मेघश्री किसी भी विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर होने के योग्य हो गई हैं।
मेघश्री के ताऊजी नवेंदु मठपाल के अनुसार वह इस समय एक डेवलपमेंट कम्युनिकेशन प्रैक्टिशनर है और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज से डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड एक्सटेंशन में मास्टर्स कर रही है।
मेघश्री ने बताया कि उनकी रुचि जलवायु परिवर्तन, साक्षरता, लिंग, स्थिरता आदि जैसे विकासात्मक कारणों के लिए सामग्री निर्माण के क्षेत्र में है और सामाजिक और व्यवहारिक परिवर्तन, सामुदायिक जुड़ाव, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण, सीएसआर और निगरानी एवं मूल्यांकन के क्षेत्रों में विशेषज्ञता
है।