रामनगर-इंटरनेशनल पायनियर्स की महिला शाखा द्वारा पीरूमदारा गुरूद्वारा साहिब में किया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर (नैनीताल) – इंटरनेशनल पायनियर्स की महिला शाखा द्वारा पीरूमदारा गुरूद्वारा साहिब में एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन गुरूद्वारा सभा के प्रबंधक सरदार जोगिंदर सिंह बरनाला ने रिबन काटकर किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय कटारिया भी शिविर में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। शिविर में जी.एस.आर. स्पेशल स्कूल, बसई के दिव्यांग बच्चे भी उपस्थित रहे और स्कूल के सभी बच्चों को श्री विजय कटारिया ने गरम स्वेटर देने की घोषणा करी।

यह भी पढ़ें 👉  होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक शुभ मुहूर्त

शिविर में लगभग 50 लोगों ने डॉo आशीष बेलवाल से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया और दवायें ली। शिविर के सफल आयोजन के लिए महिला पायनियर अध्यक्ष पुष्पा डंगवाल ने पायनियर अध्यक्ष कमलेश्वर कांत जोशी, वीरेन्द्र सिंह रावत, दीवान सिंह नयाल, प्रकाश डंगवाल, स्मृति मेहरोत्रा, कोमल सक्सेना, नैना अग्रवाल, शुभम और पूजा का आभार व्यक्त किया।