रामनगर-अवैध रूप से खैर प्रकाष्ठ का अभिवहन करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रविवार की सायं बैलपड़ाव राजि के गैबुआ वन क्षेत्र में अवैध रूप खैर प्रकाष्ठ का अभिवहन करते पाए जाने पर पहलवान सिंह निवासी बन्नाखेड़ा को पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

मौके से अवैध खैर प्रकाष्ठ 04 लट्ठे लदी मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम चन्ना सिंह निवासी बन्नाखेड़ा मौके पर मोटरसायकिल छोड़ भाग निकला उक्त वाहन को भी भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत सीज़ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

अभिरक्षा में लिए व्यक्ति को मा न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वन रक्षक शुभम रावत,बसंत पंत,गंगा सिंह,हीरा पांडेय राजविंदर सिंह आदि सम्मिलित रहे।वन अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT