रामनगर नगर पालिका चुनाव मतगणना-रामनगर नगर निकाय चुनाव की मतगणना हेतु रामनगर की यातायात व्यवस्था, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.01.25 को नगर निकाय चुनाव की मतगणना हेतु रामनगर कस्बा क्षेत्र की यातायात  व्यवस्था निम्नवत रहेगी –
 प्रातः 06.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक लखनपुर चुंगी से कोसी बैराज तक डिग्री कालेज रोड पर छोटे व बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा । 
 लखनपुर चुंगी  से कोसी बैराज रोड पर निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जायेगा ।
 हल्द्वानी से रानीखेत रोड गर्जिया की तरफ जाने  वाले सभी वाहन नये कोसी पुल से कार्बेट किंगडम से रानीखेत रोड मुख्य मार्ग से होते हुए गर्जिया  की तरफ जा सकेंगें । 
 इसी प्रकार गर्जिया से  आने वाले जिन  वाहनों को हल्द्वानी  की तरफ जाना है वे सभी वाहन रानीखेत रोड से कार्बेट किंगडम से नया कोसीपुल होते हुए हल्द्वानी की तरफ जा सकेंगें ।