उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में राज्य के शिक्षकों एवं बच्चों को भी सहभागिता करवाने की मांग की है।
संगठन ने राज्य में हो रहे राष्ट्रीय खेलों को प्रदेश के लिए ऐतिहासिक एवं गौरव का पल बताते हुए आयोजन स्थलों के निकटवर्ती राजकीय विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को भी नजदीक से इन खेलों एवं खिलाड़ियों से रूबरू कराने की मांग की है संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होने जा रहा है
जो इस प्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी उन्होंने कहा कि यदि राज्य के बच्चों को इन खेलों और खिलाड़ियों को नजदीक से देखने और समझने का अवसर दिया जाए तो यह आने वाले समय में प्रदेश के बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत लाभदायक होगा, क्योंकि इससे जहां एक और बच्चों को इन खेलों की तकनीक को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा वहीं वह इन खिलाड़ियों को देखकर उत्साहित होंगे और इसका मनोवैज्ञानिक लाभ आने वाले समय में उत्तराखंड की खेल विभूतियों के रूप में होगा।
श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश के शिक्षकों एवं छात्रों को अवसर दिए जाने हेतु अनुरोध करते हुए समग्र शिक्षा अभियान, मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना अथवा अन्य किसी निधि से बजट भी उपलब्ध कराने की मांग की है।


