रामनगर नगर पालिका ने बाजार में किया अतिक्रमण चिन्हित, लगाये लाल निशान

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर-रामनगर नगर पालिका द्वारा आज फड़ बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण की कार्यवाही प्रारंभ की गई। पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण चिन्हित किए और दुकानदारों को निशान लगाकर सूचित किया गया कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: 10 हजार का ईनामी अपराधी, भगोड़ा और शूटर रामनगर से गिरफ्तार

नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों को अतिक्रमण स्वयं हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही, संबंधित दुकानदारों को नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया भी जारी है। यदि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर पालिका नियमानुसार स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावों से पहले एसटीएफ ने तोड़ा अवैध शराब तस्करों का खेल, 233 पेटी बरामद

पालिका का यह कदम बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई, जनसुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

Ad_RCHMCT