रामनगर नगर पालिका ने बाजार में किया अतिक्रमण चिन्हित, लगाये लाल निशान

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर-रामनगर नगर पालिका द्वारा आज फड़ बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण की कार्यवाही प्रारंभ की गई। पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण चिन्हित किए और दुकानदारों को निशान लगाकर सूचित किया गया कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम का स्थापना दिवस: बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब

नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों को अतिक्रमण स्वयं हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही, संबंधित दुकानदारों को नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया भी जारी है। यदि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर पालिका नियमानुसार स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी को दी गति 

पालिका का यह कदम बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई, जनसुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

Ad_RCHMCT