रामनगर पुलिस ने चलाया सत्यापन व चैकिंग अभियान, 31 चालानी कार्यवाही, 01 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज दि0 17.02.25 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेश के अनुपालन मे तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना रामनगर पुलिस द्वारा किराएदार सत्यापन व मजदूरो का सत्यापन किया गया तथा वाहनो को चैक किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) भाजपा ने 104 मंडल अध्यक्षों के नामों के पैनल पर चर्चा, इस दिन तक होगी घोषणा

समस्त कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा पुलिस एक्ट मे कुल 19 चालान कर 4750/- संयोजन शुल्क वसूला गया तथा एम0वी0एक्ट के कुल 12 चालान कर कुल 5000 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 01  वाहन को सीज किया गया ।