रामनगर-राजदीप सूद को मिली पी.एच.डी. की उपाधि

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.inरामनगर- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के जन्तु  विभाग के शोध छात्र राजदीप सूद  को उनके शोध विषय ” इफ़ेक्ट ऑफ़ फारेस्ट फायर ऑन सॉयल ऑर्गेनिक मैटर लेवल एंड बिहेवियर ऑफ चीतल इन रामनगर फॉरेस्ट डिविजन उत्तराखंड” पर कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  कत्यूर महोत्सव का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ, की अहम घोषणाएं

राजदीप सूद ने अपना शोध जन्तु विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. भावना पंत के निर्देशन में पूर्ण किया। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी केंपस में जन्तु विज्ञान विभाग के  संकायध्यक्ष प्रोफेसर हरीश बिष्ट  रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम. सी. पांडे, डॉ सुशीला सूद,प्राचार्य मालधन चौड़, डॉ. भावना पंत, डॉ किरन कुमार पंत काशीपुर महाविद्यालय तथा महाविद्यालय के अध्यापकों तथा स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई ।