रामनगर-यहाँ अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने की छापेमारी,इस वजह से इन 14 डंपरों को नदी में जाने पर लगाई रोक।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – विकास खण्ड के खनन के कठियापुल गेट पर 14 डंपर अवैध रूप से ओवरलोड उपखनिज लेकर जा रहे थे। डीएफओ की टीम ने छापेेमारी करते हुए इन डंपरों को पकड़ लिया है। डीएफओ ने कार्यवाही करते हुए इन डंपरों के अग्रिम आदेशों तक नदी में जाने पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

बुधवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने टीम के साथ कठियापुल गेट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 14 डंपरों मे रवन्ने से अधिक उपखनिज मिला। ओवरलोड उपखनिज मिलने पर डीएफओ ने सभी 14 डम्परों की निकासी पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। डीएफओ के निर्देश पर सभी डंपरों की सूची तैयार की गई और सभी को अग्रिम आदेशों तक कोसी नदी में जाने पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

डीएफओ के अनुसार लगातार अवैध खनन और ओवरलोड की शिकायत मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर टीम बनाकर बुधवार को छापामार कार्यवाही की गई। इसी तरह की कार्यवाही कालूसिद्ध, खड़ंजा, बंजारी प्रथम व द्वितीय गेट पर किया जाएगा। अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर डीएफओ की छापेमार कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएफओ के अनुसार सभी खनन गेटों पर छापामार कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT