रामनगर – क्षेत्र के मोहल्ला गूलरघट्टी स्थित बड़ी नहर धोबी घाट के पास एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर आसपास के लोगों ने एक शव गूलरघट्टी स्थित बड़ी नहर मे तास से अटका हुआ देखा जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये जाने की कोशिश की जा रही थी।
गूलरघट्टी के मंगलार रोड पर एक युवक का शव नहर देख लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और शिनाख्ती के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई मुनवर हुसैन के अनुसार मृतक 24 वर्षीय सन्नी उर्फ मोगेम्बो पुत्र राजेंद्र निवासी गिहार बस्ती भवानीगंज का रहने वाला है। 15 नवंबर की दोपहर को घर से कही चला गया था, जिसकी परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।


