रामनगर-दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व डेरी विकास उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

योगम्बर पौली, सुभाष बाबू व प्रभारी विपणन संजय भाकुनी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादको को प्रोत्साहित व लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित आंचल दुग्ध उत्पादक मेले के दीर्घकालिक लाभ दुग्ध उत्पादको को होगें।

दुग्ध उत्पादको के विश्वास का परिणाम है कि आंचल एक सशक्त ब्रान्ड बनकर उभरा है। सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादको के उत्थान के लिए दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पर्वतीय क्षेत्रों में सचिव प्रोत्साहन, साइलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान, भूसे पर 50 प्रतिशत अनुदान, दूधारू पशु क्रय हेतु 75 प्रतिशत अनुदान सहित सभी दुग्ध उत्पादको को उनके मूल्य का समय अंतर्गत भुगतान हेतु रिवालविंग फण्ड की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

जिससे उत्पादन लागत कम होगी और किसान की आजिवका बढाने में इस तरह के कार्यक्रम सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर डेरी, आंचल पशुआहार, पशु पालन, कृषि, उद्यान, मौन पालन, रेशम पालन, मत्स्य, जिला उद्योग, राष्ट्रीय आजिवका मिशन, समाज कल्याण के स्टाॅल सहित स्वयं सहायता समूह द्वारा टोकरी, झाडू, कुमाउनी भोजन, मसाले, पहाडी नमक, मडुवे का हलुवा, झुगरे की खीरा, लौकी के मोमो के साथ ही पीज्जा बाईट, फास्ट फूड आदि के स्टाॅल आकषर्ण का केन्द्र रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्र के 10 दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादको को बोनस वितरण कर नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा जनपद के लालपुर दुग्ध समिति के दुग्ध उत्पादक कृपाल सिंह, पतलिया दुग्ध समिति की सदस्या गंगा देवी, दुग्ध समिति हरिपुर कुवंर सिंह हिमानी देवी, दुग्ध समिति किशनपुर कानिया की पुष्पा सत्यावली, जगपाल सिह दुग्ध समिति नारायणपुर की निर्मला रावत, स्नेहपाल, रेनु खुल्वे, दुग्ध समिति लालपुर के कृपाल सिह, इन्द्रजीत सिंह, तीरथ सिंह, दुग्ध समिति ढेला द्वितीय के कुबेर सिंह अधिकारी, प्रेमा देवी, राधा देवी, दुग्ध समिति गौजानी की मिथलेश देवी, इसलामुदीन, ऋतिष पडलिया, दुग्ध समिति नन्दपुर की मीना बिष्ट, बीना रावत, सुशीला रावत, दुग्ध समिति धनखोला की गीता देवी, मंजु देवी, विद्या देवी, पूरन राम, किशोरी लाल, दुग्ध समिति मोतीपुर नेगी के सेरेन्द्र सिह, महेश्वरी देवी, केवल सिह, दुग्ध समिति लूटाबड की सन्तोषी जोशी, रन्जु रावत, उमा काण्डपाल को पुरुष्कृत भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

इस मौके पर प्रबन्धक अनुराग शर्मा, प्रदेश मंत्री भाजपा राकेश नैनवाल, नगर मण्डल अध्यक्ष मदन जोशी, विरेन्द्र रावत, दीपा भारती, किशोरी लाल, निर्मला रावत, नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, किशन सिह बिष्ट, आनन्द सिह नेगी, गोबिन्द सिह मेहता, दीपा रैक्वाल, दीपा बिष्ट, डा. मोहन चन्द्र, राजेन्द्र सिह चौहान, सुधीर पाण्डे, अरूण टम्टा, डा. अजित कुमार, डा. अमृत लाल श्रीवास्तव, एचसी आर्या, खलील अहमद, डा. रमेश मेहता, हेमन्त पाल, विपिन तिवारी, पीएस खत्री, शान्ति कोरगा, मुन्नी आर्या, मीना साह, पदमा आर्या, मीना रौतेला, ललिता रावत, पुरन मिश्रा, मोहन जोशी, प्रखर शाह, कैलाश जोशी समेत सैकड़ो दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali