रामनगर-मोटरसाइकिल में सागौन के लट्ठों का अवैध अभिवहन करने के आरोप में 2 युवकों को सागौन के लट्ठों के साथ पकड़ा।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-क्षेत्र में लकड़ी तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकी वन प्रभाग लकड़ी तस्करों को पकड़ कर कार्यवाही कर रहा है फिर भी लकड़ी तस्कर बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में तथा वन क्षेत्राधिकारी, बन्नाखेड़ा रेंज, लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत बरहनी प्लाट नंबर 61 के पास दो अभियुक्तों जरनैल सिंह उर्फ जैली पुत्र करतार सिंह

यह भी पढ़ें 👉  बोतल में पैट्रोल नहीं दिया तो युवकों ने कर्मचारी से कर दी मारपीट

निवासी ग्राम हुलसनगंज बरहनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर एवं गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह ग्राम कुकरेटा बरहनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को दो मोटरसाइकिल में सागौन के 6 लट्ठों का अवैध अभिवहन करने के आरोप में पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

जिनके विरुद्ध बन्नाखेड़ा रेंज में भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 26 अंतर्गत वन अपराध पंजीकृत कर आज दिनांक 18/08/20220 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

माननीय न्यायालय द्वारा दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में दो मोटरसाइकिल मय प्रकाष्ठ सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- रिश्वत ले रहे ये अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

टीम में वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, वन दरोगा जतन पाल सिंह, शैलेंद्र कुमार चौहान, वन आरक्षी सुरेंद्र सिंह राणा,बीरबल सिंह नेगी, नवीन चंद्र मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali