बिग ब्रेकिंग :-रामनगर -यहां 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, आखिर क्यों पत्नी बनी अपने पति की जान की दुश्मन, जानिए इस रिपोर्ट में

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में बीते दिन हुए हत्याकांड का आखिरकार पुलिस के द्वारा आज खुलासा कर दिया गया है फिलहाल हत्याकांड को हुए 24 घंटे के अंदर रामनगर पुलिस के द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया क्या इस हत्याकांड में तीन लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है


  1. संक्षिप्त विवरण- दिनांक 04.02.23 को थाना हाजा पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव सावल्दे पूर्व में ढेला नदी के किनारे पडा है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी मय फोर्स के मौके पर रवाना हुए मौके पर मृतक की जेब से आधार कार्ड व स्थानीय ग्रामीण किशनराम द्वारा मृतक की शिनाख्त रमेश चन्द्र पुत्र विशनराम नि0 सावल्दे पूर्व रामनगर उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई मौके पर
  2. पंचायतनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सी0एच0सी रामनगर भिजवाया गया । मृतक की माँ व वादीनी मुकदमा मानुली देवी द्वारा दि0 04.02.23 को ही एक तहरीर थाना हाजा पर अपने मृतक पुत्र रमेश की पत्नी हेमा देवी व उसके प्रेमी दीपक उर्फ दीपू पर शक जाहिर करते हुए थाना हाजा पर दी गई थी दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO 60/23 U/S 302/201 IPC दर्ज किया गया ।
  3. पूछताछ हेतु हिरासत मे लिए गए नामजद दीपक उर्फ दीपू से सख्ती से पूछताछ करने पर दीपक द्वारा मृतक रमेश की पत्नी से करीब 4 साल से खुद के अवैध सम्बन्ध होना जिनके चलते मृतक का लगातार अभियुक्त दीपक से नाराज रहना व उसे यहाँ वहाँ गाली गलोज करते रहना
  4. तथा घर में भी अपनी पत्नी हेमा देवी के साथ मारपीट करना प्रकाश में आया । करीब 15 दिन पहले रोज रोज की मारपीट से तंग आकर हेमा देवी ने अभि0 दीपक के साथ मिलकर रमेश चन्द्र की हत्या कर पीछा छुडाने की बात कही थी ।
यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त दीपक द्वारा बताया गया कि करीब 15-16 दिन पहले गाँव के एक व्यक्ति की अन्तेष्ठी मे शामिल होने के लिए जब वह शमशान घाट गुलरघट्टी आया था तो मृतक रमेश ने उसे शमशान घाट में ही गाली गलोज कर बेइज्जत किया गया था गाँव वालो ने बमुश्किल दोनो का बीच बचाव करवाया था

उसी दिन अभि0 दीपक द्वारा रमेश की हत्या किए जाने की योजना बनाते हुए अपने साथ काम करने वाले लेबर दिगम्बर उर्फ डिगुवा पुत्र हरिराम नि0 लछमपुर ठेरी को रमेश चन्द्र की रैकी करने व शराब पीने के लिए बासीटीला आने पर बताने की बात कही गयी थी ।

दि0 03.02.23 को शाम को जब मृतक रमेश चन्द्र अपने घर से शराब पीने के लिए बासीटीला गया तो वहाँ दिगम्बर भी मौजूद था उसने गाँव के एक व्यक्ति से फोन लेकर इस बात की सूचना तुरन्त ही अभि0 दीपक को दी । दीपक द्वारा उसे बताया कि वह पीछा करते हुए रोख़ड़ तक आये व स्वंय रोखड़ में जाकर बैठ गया जैसे ही शराब पीने के बाद मृतक रमेश रोखड़ में पहुचा.

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी,रामनगर सहित इन जगहों से चोरी करी बाईकों के अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,12 मोटरसाईकिल बरामद,6 गिरफ्तार,वीडियो

तो अभि0 दीपक व अभियुक्त दिगम्बर द्वारा धक्का देकर रमेश चन्द्र को जमीन पर गिरा दिया व अभि0 दीपक ने डण्डे व अभि0 दिगम्बर में पत्थर से मार मार कर मृतक रमेश का मुँह कुचल दिया । जब दोनो को यकीन हो गया कि रमेश चन्द्र मर चुका है तो घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर नदी के रेत में आलाकत्ल डण्डे व पत्थर को रेत में दबा दिया ।

घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त दीपक व दिगम्बर अपने अपने घर को चले गए । जिसके बाद अभि0 दीपक द्वारा सारी बात फोन कर मृतक की पत्नी हेमा देवी को बतायी । इकबालिया बय़ानो के आधार पर अभियुक्त दीपक व मृतक की पत्नी हेमा देवी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया तथा दि0 04.02.23 की रात्रि समय करीब 23.00 बजे अभि0 दिगम्बर को कानिया तिराहे से मय उसकी साइकिल व मृतक के मोबाइल के गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त दीपक व दिगम्बर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल खूनालूदा डण्डा व पत्थर को ढेला नदी से बरामद किया गया । अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ का नशा तस्करों पर प्रहार, 90 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को 5000 रू0 नकद ईनाम देने की घोषणा की गयी है ।

वादी मानूली देवी पत्नी विशन राम नि0 सावल्दे पूर्व रामनगर नैनीताल
गिरफ्तार अभियुक्त 1. दीपक उर्फ दीपू पुत्र पनीराम नि0 सावल्दे पूर्व रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 38 वर्ष

दिगम्बर उर्फ डिगुवा पुत्र हरिराम नि0 लच्छमपुर ठेरी रामनगर नैनीताल उम्र 32 वर्ष

हेमा देवी पत्नी स्व0 रमेश चन्द्र नि0 सावल्दे पूर्व रामनगर नैनीताल ।
बरामदा माल 1. हत्या में प्रयुक्त डण्डा व खूनालूदा पत्थर

मृतक का मोबाइल

अभि0 दिगम्बर द्वारा हत्या में इस्तेमाल की गयी साइकिल


गिरफ्तारी टीम 1. SHO अरूण कुमार सैनी

  1. व0उ0नि0 अनीश अहमद
  2. उ0नि0 कश्मीर सिंह
  3. उ0नि0 तारा सिंह राणा
  4. उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी
  5. उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता
  6. ए0एस0आई0 नन्दन सिंह नेगी
  7. हे0का0 02 सुभाष चौधरी
  8. हे0का0 183 हेमन्त सिंह
  9. कानि0 904 गगन भण्डारी
  10. कानि0 836 संजय सिंह
  11. कानि0 132 बिजेन्द्र सिंह
  12. कानि0 SOG अनिल कुमार
  13. कानि0 1004 अशोक कुमार
  14. कानि0 354 जगदीश गिरी
  15. म0का0 मेघा बिष्ट
  16. म0का0 प्राची
  17. म0हो0 गार्ड निर्मला चौधरी