नाबालिग से किया था दुष्कर्म, न्यायालय ने सुनाई 20 साल कारावास की सजा

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। विशेष सत्र न्यायाधीश अजय चौधरी की अदालत ने नाबालिग के साथ रेप करने वाले अभियुक्त को दोषी माना है। इस मामले में उसे आईपीसी व पोक्सो एक्ट के तहत 20-20 वर्ष के कारावास की सजा व 2-2 लाख का अर्थदंड लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान से मतगणना तक, चुनाव प्रक्रिया में नहीं होगी कोई चूक, अधिकारियों को मिली सुपर ट्रेनिंग!

मामला कोटद्वार तहसील क्षेत्र का है। सभी सजाए एक साथ चलेंगी। विशेष लोक अभियोजक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अक्टूबर 2021 को पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी कि 3 अभियुक्तों ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। बताया कि घटना 2021 की है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने लॉन्च किया पर्यावरण बचाओ मिशन, कैंपा फंड से बढ़ेगी उत्तराखंड की हरियाली

मामले में राजस्व पुलिस ने संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया। बाद में मामला रेगुलर पुलिस को स्थांतरित हुआ। विवेचना पूर्ण होने पर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किए गए। बताया कि जुर्माना न अदा करने पर अभियुक्त को 2-2 साल का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। अभियुक्त द्वारा जुर्माना की राशि जमा करने पर वह राशि प्रतिकर के रूप में पीड़िता को अदा की जाएगी। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 9 गवाह पेश किए गए।

Ad_RCHMCT