रुड़की। कॉर्बेट हलचल
तीन दिन पहले शुक्रवार को हादसे का शिकार हुई क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार की जांच के लिए एक बार फिर दिल्ली से सेव लाइफ फाउंडेशन की टीम रुड़की पहुंची। एनजीओ की टीम ने ऋषभ की जली हुई कार और दुर्घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
इस दौरान टीम ने नारसन चौकी में खड़ी कार की कई तकनीकी पहलुओं के आधार पर वीडिया बनाई और फोटो खींचे। इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और यहां से कुछ तथ्य जुटाए और फिर वापस लौट गई।
बता दें कि ऋषभ पंत के साथ हुई दुर्घटना की जांच एनएचएआई के लिए हाईवे पर सड़क दुर्घटना आदि की जांच करने वाली सेव लाइफ फाउंडेशन कर रही है। हादसे के अगले दिन भी टीम यहां पहुंची थी। इस जांच को बहुत गंभीरता के साथ किया जा रहा है।


