रामनगर शांतिकुंज कल्याण समिति लखनपुर के रोहित बिष्ट अध्यक्ष तो धर्मपाल डंगवाल बने सचिव

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal Ramnagag शांतिकुंज कल्याण समिति, लखनपुर रामनगर के वार्षिक चुनाव छोई स्थित एक रिसोर्ट में निर्विरोध संपन्न हुए।

उक्त चुनाव वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चन्द्र पाण्डे की देखरेख मे संपन्न हुए। जिसमें गणेश जोशी संरक्षक, रोहित बिष्ट अध्यक्ष, धर्मपाल डंगवाल सचिव, आनन्द पाण्डे उपाध्यक्ष, प्रदीप पाण्डे कोषाध्यक्ष, नवीन तिवारी उपसचिव तथा हेम चन्द्र पाण्डे को समिति का मीडिया प्रभारी चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(हल्द्वानी) चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, शातिर अपराधी मोहनिया भी शामिल


शान्तिकुंज कल्याण समिति वर्ष 2015 से लगातार क्षेत्र की समस्याओं को विभिन्न मंचो पर उठाती रहती है तथा उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहती है। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शान्तिकुंज की नई कार्यकारिणी शान्तिकुंज मोहल्ले की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) आज प्रातः काल खड़े वाहन में मिले अज्ञात व्यक्ति की हुई शिनाख्त

कार्यक्रम में रमेश बिष्ट, भुवन शर्मा, तारा घिल्डियाल, चंद्रशेखर पन्त, नवेन्दु जोशी, के0 एन0 जोशी, सन्तोष पपनै, पंकज सती, शंकर पाण्डे, मनोज मनराल, जितेंद्र पाण्डे, अनूप बिष्ट, लक्ष्मण जोशी आदि उपस्थित रहे।