दुःखद- ससुराल जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग की लापरवाही: सैकड़ों शिक्षकों के तबादले लटके

जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर क्षेत्र ग्राम प्रीतम नगर आनंद खेड़ा निवासी 30 वर्षीय असीम मंडल पुत्र हर नारायण मंडल शनिवार की रात को बाइक से ससुराल जा रहा था। गदरपुर मटकोटा रोड पर ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस पहुंची। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस (समूह-ख) परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) की प्रकाशित, पढ़े

 परिवार के लोग भी पहुंच गए। असीम को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के एक तीन वर्षीय का बच्चा है। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी है।