दुःखद- सीवर लाइन खोदने के दौरान मलवे में दबने से एक श्रमिक की मौत, दूसरा गंभीर

ख़बर शेयर करें -

मसूरी। यहां शनिवार रात कैमल बैक रोड पर दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस दौरान हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हा गया। घायल मजदूर को उप जिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया गया है। दोनों मजदूर नेपाल के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आत्मनिर्भरता की कहानी: हल्द्वानी में लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर जारी

कार्यदायी विभाग पेयजल निगम के ठेकेदार भरत शर्मा ने बताया कि कैमल बैक रोड में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा। कहा सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क का गड्ढा गहराई में था। खुदाई के दौरान श्रमिक के ऊपर मलबा गिर गया। जिससे हादसे में मंगल थारु की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमोशन के बाद नए पद और जिम्मेदारियां—उत्तराखंड शासन में हो सकता बड़ा बदलाव

साथ ही हादसे में भीम प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जांच की जा रही है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT