दुखद-(देहरादून) कांस्टेबल का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

श्रद्धांजलि

देहरादून-पुलिस परिवार से दुखद खबर आ रही है जहाँ कांo नाoपुo का हदयगति रुकने से निधन हो गया। वहीं पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

कोतवाली नगर देहरादून(रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लख्खीबाग) में नियुक्त कांo नाoपुo दयाराम यादव जी का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया, जिनके परिजनों को इस संबंध में अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की अफीम के साथ दो ‌गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत दयाराम यादव जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, चार की मौत

दिवंगत दयाराम यादव जी उम्र 50 वर्ष मूल रूप से ग्राम: पलिया, थाना बिरनो, जिला गाजीपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे तथा वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

UttarakhandPolice dehradunpolice Homage