यहां विवाह समारोह से लौट रहे युवक की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अनियंत्रित स्कूटी के सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी अभिषेक पुत्र गोविन्द प्रसाद बीती रात ब्लॉक ऑफिस के पास किसी विवाह समारोह में शामिल होने गया था। बताया जाता है कि देर रात वह स्कूटी पर सवार होकर दोस्तों के साथ वापस घर लौट रहा था कि तभी कुसुमखेड़ा के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः सीसीटीवी ने खोली पोल, सलाखों के पीछे पहुंचे शातिर वाहन चोर 

आनन-फानन में अभिषेक को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई की 15 मई को शादी होनी तय है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad_RCHMCT