शिकंजा : फर्जी डिग्री, मार्कशीट, सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का लीडर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

विलियम कैरी यूनिवर्सिटी शिलांग की भारी मात्रा में फर्जी डिग्री, मार्कशीट,  प्रोविजनल डिग्री, मोहरें बरामद

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल

पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में पिछले दिनों पकड़े गए फर्जी डिग्री, मार्कशीट, सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गुरुवार, 24 नबंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से विलियम कैरी  यूनिवर्सिटी शिलांग की भारी मात्रा में फर्जी डिग्री, मार्कशीट,  प्रोविजनल डिग्री, मोहरें, लैटर हैड, एक्जाम कंट्रोलर के मोहर और लेटरहैड बरामद किए गए हैं। फर्जी डिग्रियां बेचकर खरीदी महिंद्रा थार कार भी आरोपी के कब्जे से बरामद की गई है।

क्या है मामला

कुछ समय पूर्व एसएसपी उधमसिंह नगर के नेतृत्व में एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ पंतनगर, सीओ ऑपरेशन के साथ भारी पुलिस बल ने रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में छापेमारी की थी। इस दौरान टावर  नंबर H-09 के फ्लैट नं0-02 से गौरव चंद और अजय कुमार पकड़े गए थे। इनसे कूटरचित फर्जी मार्कशीट, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट बरामद हुए थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार दोनों युवक आवास विकास स्थित कीरत ट्रेडिंग कंपनी के मालिक नवदीप सिंह भाटिया उर्फ पवन मूल निवासी न्यूरिया पीलीभीत व उसके साथियों के साथ मिलकर मेघालय की विलियम कैरी यूनिवर्सिटी शिलांग की फर्जी मार्कशीट, डिग्री, माईग्रेशन, प्रोविजनल ट्रांसक्रिप्ट सर्टिफिकेट आदि तैयार करते हैं। गैंग का सरगना नवदीप भाटिया तब से फरार था।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

आरोपी पर था 20 हजार  का इनाम

फरार नवदीप सिंह भाटिया पर  पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। गुरुवार 24 नवंबर को एक सूचना के बाद थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय की टीम ने सिडकुल चौकी टीम के साथ मिलकर नवदीप भाटिया संजय वन के जंगल के पास गिरफ्तार कर लिया। नवदीप के पास से भारी मात्रा में फर्जी डिग्रीयां व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा थार कार (UK06 BC 3377) को भी पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद कर लिया। आरोपी नवदीप ने फर्जी डिग्रियां बेचकर काफी संपत्ति अर्जित की हैं जिसके विषय में भी जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

नवदीप से बरामद सामान

1. प्रोविजनल डिग्री के 5 पैड रजिस्टर, जिसमें प्रत्येक रजिस्टर में 100 ब्लैक प्रतियां हैं।

2. विलियम कैरी यूनिवर्सिटी जोराम विला, शिलांग 793001 के 4 ब्लैंक लेटर पैड

3. विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग के ब्लैंक डिग्री पेपर- कुल 172

 4. विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग 793001 (भारत) अंकित लिफाफों से भरी दो पेटियां, जिसमें कुल 878 लिफाफे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

5. विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग- 793001 (भारत) अंकित छोटे लिफाफो का बंडल- कुल संख्या 219

6- विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग, For Lovely Education Mission Auth. Signatory, हस्ताक्षर अपठित, NUMERIC कुल 05 मुहरे

 7- 1 ब्लैक माइग्रेशन सर्टिफिकेट पैड

8- विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग के कंट्रोलर (Exam.) की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर वाला एक प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट का पैड रजिस्टर

9. विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग की तैयारशुदा फर्जी मार्कशीट कुल संख्या 29

10. विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग की तैयारशुदा डिग्री सर्टिफिकेट –कुल संख्या 20

11. कनाडा के स्थान का पता और विलियम कैरी यूनिवर्सिटी, शिलांग (भारत) कुल 15 12.  एक कार (महिंद्रा थार)

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali