haridwar news
शनिवार को देर शाम कुछ कावड़िये कांगड़ा घाट में नहाने के लिए उतरे। तभी पानी के बहाव में 2 कावड़िये अचानक बहने लगे।
आस पास मैजूद लोगों की चीख पुकार सुन मौके पर उपस्थित एस डी आर एफ के तैराक जितेंद्र सिंह व शिवम ने नदी में कूद लगाकर दोनों कावड़ियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
कांवड़ियों का नाम पता:-
1) भोला मंगल पुत्र घनश्याम उम्र -33 साल, निवासी दिल्ली
2)जतिन शर्मा पुत्र राजू शर्मा उम्र – 24 साल,निवासी – दिल्ली
एस डी आर एफ रेस्क्यु टीम
एस आई सचिन रावत
जितेंद्र सिंह
शिवम
अनूप रावत
अनिल कोठियाल
ओम प्रकाश


