राहत कार्य….
लोनिवि ने बंद सड़कें खोलने के लिए 181 मशीनें लगाई
बद्रीनाथ के पास बेहोश ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया, मौत
देहरादून। कॉर्बेट हलचल
लोक निर्माण विभाग ने दो दिन में भारी बारिश से बंद 106 मार्गो में से 42 शुक्रवार को खोल दिए गए। दूसरी और एसडीआरएफ ने अलग-अलग जगह पर फंसे तीन लोगों की जान बचाई है।
बाधित सड़कों खोलने के लिए कार्य जारी
लोक निर्माण विभाग ने बंद सड़कों को खोलने के लिए 181 मशीने लगायी है। फिलहाल बंद चल रहे 64 मार्गो में से 8 स्टेट हाईवे, तीन मुख्य जिला मार्ग, 3 अन्य जिला मार्ग और 50 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दो दिन में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अवरुद्ध कुल 80 अवरूद्ध मार्गो में 7 मार्ग शुक्रवार को खोले गए। बाकी बाधित 73 मार्गो को खोलने की कार्यवाही जारी है।
10 गांव में बिजली आपूर्ति बाधित
ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत अधिकतर जनपदों में बिजली सप्लाई जारी है। मुनस्यारी के 8 ग्रामों और पौड़ी के 2 गांवों में भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है।
एसडीआरएफ ने तीन जगह रेस्क्यू चलाया
दूसरी ओर आपदा के बाद एसडीआरएफ की उप महानिरीक्षक, रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन व सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मुस्तैदी से दिन रात राहत कार्य चला रही है। एसडीआरएफ की टीम ने उत्तरकाशी के बनास गांव में यमुना नदी के पास फंसी 2 महिलाओ और 3 गायों को सुरक्षित निकाला। चमोली में बद्रीनाथ के बामणी गाँव के निकट धर्मशाला के बाहर बेहोश व्यक्ति को एसडीआरएफ ने निकालकर अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, भारी बारिश के बीच काठगोदाम के पास पंचक्की नाले में गिरे व्यक्ति को एसडीआरएफ टीम ने दो दिन की कांबिंग के बाद ढूंढ निकाला। उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।