प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा : सीएम

ख़बर शेयर करें -

सेवा कार्यक्रम……

पुलिस लाइन देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
ई रक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील


देहरादून। कॉर्बेट हलचल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर पुलिस के अधिकारियों, जवानों समेत कई लोगों ने रक्तदान किया।


इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर प्रदेश में 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत स्वच्छता, रक्तदान एवं सेवाभाव के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने स्वामी रामदेव के बयान पर  अपनाया कड़ा रुख

मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान से हम अनेक लोगों को जीवनदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई रक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे। प्रदेश में 52 ब्लड बैंक हैं। अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर सकें, इसके लिए पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की सुविधा की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(बागेश्वर) ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का डीएम ने लिया संज्ञान, ईई यूपीसीएल को कड़ी फटकार, सख्त निर्देश


रक्तदानइस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali