यहां होने वाली जी-20 समिट को लेकर एसएफजे की धमकी, पुलिस अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर में होने वाली जी20 बैठक को लेकर एसएफजे की धमकी मिली है। कई लोगों को की जा रही कॉल में बैठक में खालिस्तान के झंडे लगाने की बात कही जा रही है। डीजीपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

 रामनगर में तीन दिन 28 से 30 मार्च को जी20 बैठक में 20 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने वाली जी20 बैठक को लेकर धमकी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक केस: जांच रिपोर्ट सौंपते ही सरकार की सक्रियता बढ़ी, परीक्षा रद्द

पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज में इस तरह के धमकी वाली कॉल रविवार शाम को सैकड़ों नंबरों पर आई। इसमें पन्नू ने रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए बैठक के दौरान वहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की बात कही है।

Ad_RCHMCT