अंकित हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़, पिता ही निकला आरोपी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हुए 15 वर्षीय किशोर अंकित गंगवार हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को सनसनीखेज खुलासा किया। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस जघन्य हत्याकांड को किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के पिता देवदत्त गंगवार ने ही अंजाम दिया।

बता दें कि मंगलवार को रुद्रपुर स्थित सिडकुल क्षेत्र में सूनसान इलाके में अंकित का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पिता लंबे समय से बेटे की चोरी की आदत और अनुशासनहीनता से परेशान था। सोमवार को भी अंकित ने घर से ₹10,000 चुराए थे। इससे क्षुब्ध होकर देवदत्त ने बेटे की हत्या की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ी कार्रवाई: वन भूमि से 52 अवैध मकान ध्वस्त, video

घटना वाले दिन देवदत्त ने बेटे अंकित को गुरुकुल स्कूल छोड़ने का बहाना बनाया और साइकिल से ले गया। लेकिन बीच रास्ते में सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। शव को रिद्धि सिद्धि कंपनी, सिडकुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।

हत्या के बाद देवदत्त ने खुद ही फैक्ट्री पहुंचकर अपने भतीजे को फोन किया और झाड़ियों में शव मिलने की जानकारी दी, जिससे शक न उस पर आए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

मृतक की मां आरती गंगवार की तहरीर पर पंतनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरती मूल रूप से ग्राम खखूमा, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) की निवासी हैं और वर्तमान में आजाद नगर ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर में रहती हैं।

आरती ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उनके पति देवदत्त बेटे को स्कूल छोड़ने गए थे। दोपहर 1 बजे पड़ोसी जीतू उन्हें लेने आया और बताया कि झाड़ियों में अंकित का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर आरती ने देखा कि शव की हालत बेहद भयावह थी—दोनों आंखें कुचली हुई थीं, शरीर पर खाल उधड़ी हुई थी, और शर्ट से उसका गला कसकर हत्या की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

पुलिस ने देवदत्त को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT