प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति,पैंठ पड़ाव रामनगर में पर्वतीय रामलीला मे श्री राम-केवट संवाद रहा आकर्षण का केंद्र

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति,पैंठ पड़ाव रामनगर में पर्वतीय रामलीला के छठे दिवस के मंचन पर मुख्य अतिथि पर्वतीय सभा के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी एवं पूर्व शिक्षक प्रकाश लखचौरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। छठे दिवस की लीला का मुख्य आकर्षण श्री राम-केवट संवाद तथा दसरथ मरण रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

मंचन में केवट द्वारा प्रभु की मुद्रिका लेकर श्री राम, लक्ष्मण तथा सीता माता को सरयू नदी पार कराई तथा अंत में दसरथ मरण का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया। रामलीला मंचन में दसरथ की भूमिका आकाश कुमार, केवट की विनीत रिखाड़ी, सुमन्त की मनोज पपनै, राम की ललित बिष्ट, लक्ष्मण की अमित लोहनी तथा सीता की हर्षित पाठक ने निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

मंच संचालन सुमित लोहनी ने किया तथा समिति के सदस्यों में भूपेन्द्र खाती, हेम चन्द्र पाण्डे, गोपाल काण्डपाल, अमित बेलवाल, गिरीश मठपाल, किशन डसीला, के0 सी0 त्रिपाठी, हीराबल्लभ पाठक, ओम प्रकाश, ललित सती, भावना भट्ट, राजा सत्यवली, दिवस सुयाल, नीमा मठपाल आदि उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali