पौष माह के प्रथम रविवार के अवसर पर विष्णुपदी होली का गायन विधिवत हुआ प्रारंभ

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

पौष माह के प्रथम रविवार के अवसर पर रामनगर में विष्णुपदी होली का गायन विधिवत प्रारंभ हो गया है। नगर के संगीत प्रेमियों एवं होलियारों को पौष माह के प्रथम रविवार से बैठकी शास्त्रीय होली गायन का प्रतिवर्ष इंतजार रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

इस अवसर पर विभिन्न होली गायकों द्वारा काफी, जंगला काफी, खमाज, झिंझोटी श्याम कल्याण, देश, बहार, जयजयवंती, बागेश्वरी और भैरवी आदि शास्त्रीय रागों में होली गायन किया गया।

प्रमुख होलियारों व होली गायकों, वादकों तथा श्रोताओं में कैलाश चन्द्र त्रिपाठी, चित्रेश त्रिपाठी, हीरा बल्लभ पाठक, मोहन चन्द्र पाठक, धीरज पाठक, गोपाल खुल्बे, शंकर दत्त कुंवाला, गिरीश करगेती, दिनेश कश्मीरा, बीके पंत, मालम सिंह बिष्ट, हेमचंद्र पांडे, पूरन चंद पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज

आयोजन स्वर साधना संगीत समिति संगीत विद्यालय द्वारा लखनपुर रामनगर में आयोजित किया गया। संगीत विद्यालय की निदेशक श्री मोहन चंद्र पाठक का कहना है कि अब प्रत्येक रविवार को बैठकी शास्त्रीय होली का गायन विद्यालय में विधिवत किया जाएगा।

Ad_RCHMCT