बीएसएनएल के बंद भवन में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कॉर्बेट हलचल

दो साल से बंद बीएसएनएल के भवन में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। खड़खड़ी स्थित इस बंद भवन परिसर की सोमवार को सफाई के दौरान यह नरकंकाल मिला। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि कंकाल करीब एक से डेढ़ साल पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, यूटिलिटी यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की घटनास्थल पर मौत

पुलिस के मुताबिक, खड़खड़ी क्षेत्र में बीएसएनएल का एक भवन है। सोमवार की देर शाम कर्मचारियों ने भवन को सफाई के लिए खोला। जैसे गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो परिसर में उगी झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल दिखाई दिया। कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई तेज, हल्द्वानी में कई मदरसे सील

सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाईं मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि दो साल से भवन पूरी तरह बंद पड़ा था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कंकाल किसका है इसकी जांच की जा रही है। 

स्थिति नहीं हो पाई साफ 

कंकाल किसी पुरुष या फिर महिला का है, ये स्थिति भी अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि ठंड के दौरान मरने वाले किसी भिखारी या अन्य व्यक्ति का भी हो सकता है। साथ ही दो साल पहले तक भवन की देखरेख करने वाले दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है।