दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड को पाउस आउट हुए इतने पुलिस कर्मी, आपदा रेस्क्यू में हुए दक्ष

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में 171 नागरिक पुलिस के जवानों का नौ माह का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। इन जवानों को उत्तराखंड पुलिस में शामिल किया जाएगा। रविवार को एसडीआरएफ मुख्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः संदिग्ध हालत में आम के बाग में पड़ा मिला किशोर का शव

समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यालय में पहली बार नागरिक पुलिस के 171 पुलिस के जवानों को नौ माह का प्रशिक्षण दिया गया है। जवानों को आपदा रेस्क्यू कार्यों के लिए भी दक्ष किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त

एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इन सभी जवानों को उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ आदि मौजूद रहे।