भरतपुरी मंदिर में गोलू देवता और राधा कृष्ण की प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर।
भरतपुरी दुर्गा मंदिर परिसर में न्याय के देवता गोलज्यु और राधा कृष्ण की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मंदिरों में मूर्तियों के निर्माण में कैप्टन हरगोविंद पांडे, श्रीमती मुन्नी पांडे, पीतांबर पांडे, श्रीमती नीता पांडे और उनके परिवारों ने सहयोग किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी का बड़ा फैसला, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, गणेश रावत, अध्यक्ष पी एस बिष्ट, डा देवीदत्त दानी, इंद्रमणि पांडे, इंदर सिंह मेहरा, दामोदर जोशी, नीमा मठपाल, हरीश चंद्र बहुखंडी, कैलाश करगेती, बहादुर मेहरा, चंद्रशेखर मिश्रा, आनंद कड़ाकोटी , सभासद सरिता मेहरा आदि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT