STF उत्तराखण्ड की बड़ी कार्रवाई- शेयर मार्केट निवेश के नाम पर चिकित्सक से ₹81 लाख की ठगी करने वाला  साइबर ठग आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal देहरादून:उत्तराखण्ड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊँ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेयर मार्केटिंग में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी सुशील कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खटीमा निवासी एक चिकित्सक समेत देशभर के लोगों को झांसे में लेकर भारी धनराशि की ठगी की थी।


सोशल मीडिया बना धोखाधड़ी का माध्यम:
आरोपी सुशील कुमार ने सोशल मीडिया, विशेषकर व्हाट्सएप के जरिए लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। व्हाट्सएप ग्रुप “VIP CI Hari Singh Book Release”“Investment Alliance Training A”, और “Investment Alliance Training B” में पीड़ितों को जोड़ा गया, जहां उन्हें शेयर/IPO ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन


फर्जी ऐप से लोगों को फंसाया:
ठगों ने Google Play Store पर “Canyon Assets” नाम से एक फर्जी एप अपलोड की, जिसमें निवेश करने पर मुनाफा दिखाकर लोगों को झांसा दिया जाता था। जब निवेशकों ने मुनाफा दिखा तो उन्होंने और पैसा लगाया, जो सीधे आरोपी के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता।


एक चिकित्सक से 81 लाख की ठगी:
मार्च 2025 में खटीमा निवासी एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ 81 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह के निर्देशन में जांच शुरू की गई।


दिल्ली से गिरफ्तारी, करोड़ों का लेन-देन:
जांच के दौरान डिजिटल साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने आरोपी को थाना द्वारका सेक्टर 23, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त के खातों में केवल 4-5 महीनों में कई करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के राजभवन का बदल गया नाम


बरामद सामग्री में शामिल:
• 1 मोबाइल फोन
• 6 सिम कार्ड
• 9 डेबिट कार्ड
• 1 पैन कार्ड
• 1 आधार कार्ड
• 1 चेक


देश के 13 राज्यों से जुड़ीं 30 शिकायतें:
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ अब तक देशभर के 13 राज्यों में 30 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।


गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
• नाम: सुशील कुमार
• पिता का नाम: सीताराम
• निवासी: कैलाशपुरी एक्सटेंशन, पालम, साउथ वेस्ट दिल्ली
• मूल निवासी: रामपुर हरी, थाना मीनापुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता


गिरफ्तारी टीम:
• निरीक्षक अरुण कुमार
• उपनिरीक्षक सत्येन्द्र गंगोला
• हे0का0 सुरेन्द्र सिंह सामन्त
• हे0कानि0 सोनू पाण्डेय
• टेक्निकल सहयोग: कानी0 रवि बोरा


एसटीएफ की अपील:
एसटीएफ उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, संदिग्ध वेबसाइट, सोशल मीडिया मित्रता या आसान मुनाफे वाले ऑफर्स से सावधान रहें।
किसी भी वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी साइबर क्राइम थाना से संपर्क करें।

Ad_RCHMCT