आत्मनिर्भरता की कहानी: हल्द्वानी में लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर जारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के तहत तैयार लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर–2026 का लोकार्पण जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में किया गया। यह कैलेंडर जनपद की उन लखपति दीदियों की प्रेरणादायी कहानियों और आजीविका गतिविधियों को समर्पित है, जो स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) शीतलहर व पाले के दृष्टिगत नैनीताल जनपद के मैदानी क्षेत्रों में 31 दिसंबर को विद्यालयों में अवकाश घोषित

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने लखपति दीदियों से संवाद कर उनकी आजीविका गतिविधियों, उत्पादन कार्यों और आय संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लखपति दीदी योजना ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की एक सशक्त मिसाल है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में नई पहचान दिला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नैनीताल का बड़ा एक्शन: रुद्रपुर की 9 एकड़ नजूल भूमि के पट्टे रद्द

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं पारंपरिक और आधुनिक कौशल को अपनाकर सफल उद्यमी बन रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर–2026 में महिलाओं द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों को दर्शाया गया है, जिनमें बेकरी उत्पाद निर्माण, सिल्क कोकून उत्पादन, रिंगाल से टोकरी निर्माण, कैंडल निर्माण, वूलन टॉयज, स्मृति चिन्ह (सुवेनियर) सहित अन्य आजीविका आधारित कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महिला को जंगल में घसीट ले गया बाघ, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक, डीटीई, बीएमएम हल्द्वानी, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए चंदा फर्त्याल, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT