प्रशासन की सख्त कार्रवाई, हल्द्वानी में नजूल भूमि कराई कब्जा मुक्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में नजूल भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 480 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-14 वर्ष बाद बड़ी राहत: दुग्ध विकास मंत्री ने 43 कर्मचारियों की पदोन्नति पर दी सहमति

यह अतिक्रमण उजाला नगर स्थित नमरा मस्जिद के पास स्थित नजूल भूमि पर किया गया था, जिसकी बाजार कीमत कई करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

इस कार्रवाई की नींव मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर रखी गई थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की नीति के तहत सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ी कार्रवाई: वन भूमि से 52 अवैध मकान ध्वस्त, video

नगर निगम की टीम ने कार्रवाई के बाद अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर चेतावनी बोर्ड भी स्थापित किया, जिसमें यह दर्शाया गया कि यह भूमि सरकार की है और इस पर कब्जा करना एक दंडनीय अपराध है।

Ad_RCHMCT