सामाजिक संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित स्वामी परमानंद धर्मार्थ पायनियर्स होम्योपैथिक औषधालय ने किया निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर (नैनीताल) सामाजिक संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित स्वामी परमानंद धर्मार्थ पायनियर्स होम्योपैथिक औषधालय और सभासद भुवन डंगवाल के सौजन्य से पम्पापुरी के सामुदायिक भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅo सपना रावत द्वारा 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवा वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला

संस्था के अध्यक्ष दीवान सिंह नयाल ने बताया कि इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित औषधालय धर्मार्थ है, जहाँ अत्यंत निर्धन लोगों का निःशुल्क और अन्य लोगों से नाम मात्र शुल्क लिया जाता है।

उन्होंने बताया कि यह औषधालय विगत 35 वर्षों से नगर की जनता को सेवा प्रदान कर रहा है, जिसे नगर के कुछ दानदाताओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। उनके अनुसार, उनकी संस्था का उद्देश्य नगर के जन-जन तक होम्योपैथिक उपचार को पहुँचाना है। इसी क्रम में आज के शिविर का आयोजन भी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

शिविर में सहयोग प्रदान करने वालों में सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत, महिला पायनियर अध्यक्षा स्मृति मेहरोत्रा, सुधा मेहरोत्रा, राधा अग्रवाल, कमलेश्वर कांत जोशी, बचे सिंह डंगवाल, अशोक माहेश्वरी, दीपांशु अग्रवाल, प्रीति माहेश्वरी और हंसा नयाल आदि रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali