चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर (नैनीताल) सामाजिक संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित स्वामी परमानंद धर्मार्थ पायनियर्स होम्योपैथिक औषधालय और सभासद भुवन डंगवाल के सौजन्य से पम्पापुरी के सामुदायिक भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅo सपना रावत द्वारा 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवा वितरित की गई।
संस्था के अध्यक्ष दीवान सिंह नयाल ने बताया कि इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित औषधालय धर्मार्थ है, जहाँ अत्यंत निर्धन लोगों का निःशुल्क और अन्य लोगों से नाम मात्र शुल्क लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि यह औषधालय विगत 35 वर्षों से नगर की जनता को सेवा प्रदान कर रहा है, जिसे नगर के कुछ दानदाताओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। उनके अनुसार, उनकी संस्था का उद्देश्य नगर के जन-जन तक होम्योपैथिक उपचार को पहुँचाना है। इसी क्रम में आज के शिविर का आयोजन भी रहा।
शिविर में सहयोग प्रदान करने वालों में सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत, महिला पायनियर अध्यक्षा स्मृति मेहरोत्रा, सुधा मेहरोत्रा, राधा अग्रवाल, कमलेश्वर कांत जोशी, बचे सिंह डंगवाल, अशोक माहेश्वरी, दीपांशु अग्रवाल, प्रीति माहेश्वरी और हंसा नयाल आदि रहे।