पुलवामा/श्रीनगर। शनिवार को दहशतगर्दों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा की है।
घाटी में एक फिर आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। शनिवार को दहशतगर्दों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मारी। पुलिस ने बताया कि घटना पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा की है। फिलहाल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है।
हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी तरह दोनों मजदूरों की पहचान बिहार के बेतिया जिले के शमशाद अहमद और फैजान कादरी के रूप में हुई है।
इससे पहले 11 अगस्त को की गई थी टारगेट किलिंग
इससे पहले 11 अगस्त को कश्मीर संभाग के बांदीपोरा में आतंकियों ने गैर-स्थानीय नागरिक पर फायरिंग की थी। इस हमले में नागरिक गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। मृत मजदूर की पहचान बिहार निवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज के तौर पर हुई थी।