लमगड़ा में 550 ग्राम चरस के साथ टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल

अल्मोड़ा में पुलिस ने नशे की तस्करी करते एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। लमगड़ा थाना थानाक्षेत्र में पकड़े गए टैक्सी चालक के कब्जे से 55 हजार रुपये की चरस बरामद हुई है। पुलिस ने वाहन सीज कर आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

पुलिस ने बताया कि लमगड़ा थानांतर्गत मोरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी व लमगड़ा थाने की एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने मोरनौला में चेकिंग की। इस दौरान टाटा सूमो (संख्या यूके04 टीए 5574) के चालक की चेकिंग की। उसके कब्जे से 550 ग्राम चरस बरामद हुई। इसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम ने वाहन को सीज कर लिया और चालक गोपाल गिरी पुत्र भवानगिरी, निवासी ग्राम मंगलखेत, थाना पाटी, जिला चंपावत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में मोरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी के साथ आरक्षी ललित मोहन जोशी व अर्जुन लाल शामिल रहे।

Ad_RCHMCT