बालिका शिक्षा के लिए विशेष अभियान चलाएगा शिक्षक मंडल…………….

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित,पिछड़े समाज से आने वाली बालिकाएं जो अभी भी शिक्षा की मुख्यधारा से दूर हैं के लिए रचनात्मक शिक्षक मंडल विशेष अभियान चलाएगा उपरोक्त निर्णय शिक्षक मंडल की बैठक में लिया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला घासमंडी में हुई बैठक में शिक्षक मंडल द्वारा विगत दो बर्ष से पुछड़ी और पटरानी में चलाए जा रहे सांयकालीन स्कूलों पर विशेष बात हुई।शिक्षक मंडल के महाविद्यालय संयोजक प्रो गिरीश चंद्र पंत ने कहा दो वर्षों में सांयकालीन स्कूलों के माध्यम से गरीब परिवारों की तीन सौ से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना सांयकालीन स्कूलों की उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजाएं आयोजित की

संयोजक नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि 26 नवंबर संविधान दिवस पर ज्योतिबा फुले सांयकालीन स्कूल पुछड़ी को दो बर्ष पूरे हो जाएंगे, इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम होगा।दिसंबर माह में पटरानी स्कूलों का बार्सिकोत्सव सम्पन्न किया जाएगा।बैठक में आय व्यय प्रस्तुत कर जानकारी दी गई कि इन दो वर्षों में शिक्षक मंडल को इन स्कूलों को संचालित करने हेतु साढ़े तीन लाख रुपए का जन सहयोग प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता मामले में कांग्रेस के आरोप दुर्भावनापूर्ण और दिवंगत आत्मा का अपमान: भट्ट

बैठक में तय किया गया सांयकालीन स्कूल और बालिका कंप्यूटर सेंटर के संचालन की मदद हेतु इस माह के अंत में एक व्यापक अभियान संचालित किया जाएगा। बैठक में प्रो गिरीश पंत,नवेंदु मठपाल, नंद राम आर्य,सुभाष गोला,जीतपाल कठेत ,गोपाल कांडपाल,बालकृष्ण चंद,गिरीश मेंदोला,प्रकाश फुलोरिया,हेमंत कुमार मौजूद रहे।