Corbetthalchal bheemtal Ramnagar-डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद नैनीताल के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षा भवन भीमताल में आयोजित इस कार्यक्रम में रामनगर विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के प्रवक्ता दिनेश सिंह रावत, राजकीय इंटर कॉलेज करनपुर के शिक्षक जीत पाल कठायत, राजकीय इंटर कॉलेज मालनचौड़ के प्रवक्ता मनोज उपाध्याय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पटकोट के प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र सती, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पापड़ी के शिक्षक महेंद्र सिंह सैनी को जिलाधिकारी की प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनामिका द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक दीप चंद्र गोस्वामी प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जयसवाल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हर्ष बहादुर चंद ,खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर हवलदार प्रसाद जनपद के समस्त विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी तथा स्वीप कार्यक्रम के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


