उत्तराखंड: नाहल नदी से आठ साल की महक का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में नाहल नदी में बहे आठ वर्षीय महक का शव करीब 60 घंटे बाद आज बरामद कर लिया गया है। 

सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने बांस की झाड़ियों के नीचे से बच्ची का शव खोज निकाला। पुलिस ने पंचनामा पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महक के शव की बरामदगी से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा कार्यक्रम मे किया आंशिक संशोधन

बीते शुक्रवार को ग्राम डोंगपुरी निवासी तौफीक अहमद की बेटी महक नाहल नदी के किनारे बेर तोड़ने के दौरान अचानक पानी में बह गई थी। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रॉपर्टी डीलर पर महिला से शारीरीक शोषण का आरोप, बेटे बनाई आपत्तिजनक वीडियो, ये है मामला

 रविवार तक महक का कोई सुराग नहीं मिला, फिर भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। अंततः सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने फिर से तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार महक का शव बरामद कर लिया। 

Ad_RCHMCT