उत्तराखंड: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, 15 मामलों में है वांछित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है।ऊधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगा।

 पुलिस ने उसका पीछा किया, तो वह बाइक छोड़कर पास के गन्ने के खेत में घुस गया। इसके बाद उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

पुलिस की कार्रवाई में घायल बदमाश की पहचान बरेली के एक नामी स्मैक तस्कर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बरेली जिले में हत्या समेत कई गंभीर मामलों में 15 केस दर्ज हैं। इसके अलावा, पुलभट्टा थाने में भी उसके खिलाफ एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। 

यह भी पढ़ें 👉  दिसंबर में सूखा मौसम, मौसम विभाग ने बताया—बर्फबारी के लिए अभी धैर्य रखें

इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जबकि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Ad_RCHMCT