उत्तराखंड की युवती के अश्लील फोटो वायरल करने वाला इस इलाके से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में फरार आरोपी को गुजरात के वरसडा से गिरफ्तार किया गया और उसे उत्तरकाशी लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पहले ही एक विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर नगर पालिका में कांग्रेस के डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदार

जानकारी के अनुसार, जुलाई में पुरोला थाने में एक युवती ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि दो लोगों ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थीं। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को प्रदान किए मेडल

साक्ष्यों और बयानों के आधार पर आईटी एक्ट की धाराओं में बदलाव कर दुष्कर्म से संबंधित धाराएं भी जोड़ी गईं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने गुजरात के वरसडा में दबिश दी और 13 दिसंबर को आरोपी ठाकुर कीर्ति भाई (पुत्र रणछोड़ भाई), निवासी वरसडा, बनासकांठा, गुजरात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बनासकांठा के न्यायालय में पेश कर 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर उत्तरकाशी लाया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali