रामनगर मे नमक के कट्टे चुराने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पुलिस ने मुख्य बाजार में दुकान के बाहर रखे नमक के कट्टे चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के कट्टे बरामद किए हैं।

मामले में 24 अगस्त को राहुल अग्रवाल पुत्र निरंजन कुमार निवासी होली चौक ने तहरीर देते हुए अपनी फर्म बनवारी लाल निरंजन कुमार होली चौक से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कूड़ा गाडी में 10 कट्टे नमक के चोरी करने की शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर-ना उम्मीद हो चुके लोगों में उम्मीद का दीपक जलाया दीपक बाली ने, 3 करोड़ 43 लाख रु से बनने वाली 16 सड़कों का शिलान्यास

पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की तो मुखबिर की सूचना पर रोहित कुमार आर्या पुत्र ओमप्रकाश निवासी लखनपुर टेड़ा रोड को चोरी किए गए नमक के पांच कट्टो के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की।