दो दिवसीय बाल फ़िल्म मेले का दूसरा दिन …. बच्चों ने देखी बाल मनोविज्ञान पर आधारित फिल्में…….।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर एम पी हिन्दू इंटर कालेज में चल रहर दो दिवसीय बाल फ़िल्म समारोह का आज विधिवत समापन हो गया।

समापन सत्र की शुरुआत वरिष्ठ कवि मंगलेश डबराल को उनकी 74 वीं जयंती पर श्रधांजलि के साथ शुरू हुआ।शुरुआत में मंगलेश डबराल की कविताओं बसन्त,पहाड़ आदि का सस्वर पाठ किया गया।फिर बच्चों ने गौहर रजा निर्देशित फिल्म इंकलाब देखी।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

यह फ़िल्म शहीद ए आजम भगतसिंह के जीवन व क्रांतिकारी कार्यों पर केंद्रित है।कनाडा के जाने माने फिल्मकार नॉरमन मेकलरन निर्देशित “अ चेयरी टेल, कुर्सी की कहानी व नेबर पड़ोसी का भी बच्चों ने आनन्द लिया।

यह फ़िल्म युद्ध विरोधी फिल्मों की श्रेणी में अंतराष्ट्रीय ख्याति बटोर चुकी है।एकतारा ग्रुप द्वारा हमारी शिक्षा की विसंगतियों विशेष रूप से आर्थिक,सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों को केंद्रित कर बनाई गई फ़िल्म चंदा के जूते का भी बच्चों ने आनन्द लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

बी बी सी के सहयोग से जाने माने निदेशक टोनी लूड़ी निर्देशित फिल्म द बियर भी बच्चों ने देखी।यह भालू के एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसकी माँ मर जाती है और शिकारी उसके पीछे पड़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी बच्चों को शहीद ए आजम भगतसिंह,चन्द्रशेखर आजाद आदि शहीदों से सम्बंधित पुस्तकें दी गयीं।

इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव शर्मा,कार्यक्रम संयोजक नवेन्दु मठपाल, हेम चन्द्र पांडे, सभासद भुवन डंगवाल,के सी त्रिपाठी,हिमांशु राणा,चारु तिवारी,सियाराम वर्मा, थिएटर एक्सपर्ट ललित बिष्ट,नन्दराम आर्य, समेत बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT