श्री नरसिंह चतुर्दर्शी का विशेष महोत्सव इस्कॉन रामनगर द्वारा नरसिंह भगवान का महाभिषेक प्रारंभ कर बड़ी ही धूमधाम से मनाया

ख़बर शेयर करें -

श्री नरसिंह चतुर्दर्शी का विशेष महोत्सव इस्कॉन रामनगर द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन किया,इस्कॉन रामनगर में आईं श्री नरसिंह भगवान की विग्रह जो की प्रथम विग्रह है रामनगर मे स्थापित की गई नरसिंह भगवान का महाभिषेक प्रारंभ हुआ इस्कॉन रामनगर मे हुआ भगवान जगन्नाथ जी के विशेष दर्शन,

विशेष  महाआरती,प्रहलाद नरसिंह नाटक नृत्य कार्यक्रम इस्कॉन भक्तो द्वारा नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत व वर्त भोजन महाप्रसाद हरिनाम संकीर्तन रॉक बैंड कीर्तन भी विशेष रहा काशीपुर व रुद्रपुर से आए भक्तो ने भी  हरिनाम संकीर्तन किया जिसमें सभी भक्त झूमे उठे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

वृंदावन,मुरादाबाद,रुद्रपुर,रामनगर,काशीपुर से आए सभी भक्त आलौकिक दर्शन पाकर  इस्कॉन रामनगर के धार्मिक कार्यक्रम की प्रसंशा भी की इस्कॉन रामनगर के संचालक श्री मधूहा हरी दास प्रभु जी द्वारा सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया व यूथ को भक्ति से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने की उनकी मुहिम है जिनके लिए व आगे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन रामनगर के माध्यम से करेंगे सभी रामनगर भक्तो को उनके द्वारा यह संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने सात मोर्चों के लिए प्रदेश प्रभारियों की घोषणा, देखें सूची

युवा पीढ़ी नशा,व्यभिचार की तरफ अग्रसर हैं इसको खत्म करने के लिए मन एकाग्र करके भक्ति की तरफ ध्यान देकर ही हम इससे मुक्ति पा सकते हैं,भगवान की भक्ति कीजिए सदैव आचरण शुद्ध होंगे,कार्यक्रम में सभी भक्तो का इस्कॉन रामनगर के श्री मधुहा हरी दास प्रभु ने आधार जताया कार्यक्रम मे शामिल कल्पतरु गौरांग प्रभु व सौरभ प्रभु, सोरय अग्रवाल, तुशांत प्रभु रूबी माता जी,देवकी माता जी कई भक्तो का विशेष सहयोग रहा है।

Ad_RCHMCT