31 दिसंबर से होगी बच्चों के लिए थियेटर कार्यशाला….

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर विगत दस वर्षों से जाड़ों की छुट्टियों में होने  वाली थियेटर कार्यशाला 31 दिसंबर से एम पी इंटर कालेज में होगी।कार्यशाला पांच दिन चलेगी,उपरोक्त निर्णय शिक्षक मंडल की घासमंडी प्राथमिक स्कूल में हुई बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) मतदाता सूची को लेकर दावे/आपत्ति के सम्बंध में नहीं प्राप्त हुई एक भी अपील

बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक मंडल संरक्षक प्रो गिरीश चंद पंत ने कहा  इस पांच दिवसीय रंगमंच की कार्यशाला में बच्चों के भीतर मौखिक संचार कौशल, समस्या सुलझाने की क्षमताएं,प्रेरणा और प्रतिबद्धता,सहयोगपूर्वक काम करने की इच्छा,समय सीमा के लिए तत्परता और सम्मान,सहकर्मियों का सम्मान,सेल्फ़-डिसिप्लिन,नेतृत्व कौशल,आत्मविश्वास जैसे गुणों को मजबूती प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अनुशासनहीनता पर सख्ती: निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, शि‌क्षिका निलंबित

कार्यशाला संयोजक नंदराम आर्य ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु दिल्ली से रंगमंच में उच्च शिक्षा प्राप्त,प्रशिक्षित पांच सदस्यीय टीम आ रही ही।प्रतिभागी बच्चों को रंगमंच के साथ साथ वाद्ययंत्रों,सिनेमा, पर्यावरण के प्रति भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।इस मौके पर शिक्षक मंडल संयोजक नवेंदु मठपाल, प्रो गिरीश पंत,डा डी एन जोशी,नंदराम आर्य,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला,जीतपाल कठेत, हेम पांडे,के सी त्रिपाठी,गोपाल कांडपाल मौजूद रहे।