यहां कोतवाल और दरोगाओं के दायित्वों में हुआ फेरबदल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चम्पावत जिले में पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने तीन निरीक्षकों समेत 18 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। इनमें तीन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों समेत कई चौकी इंचार्जों के तबादले किए हैं।

चम्पावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय को टनकपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक रीठा साहिब प्रताप सिंह नेगी को चम्पावत का कोतवाल बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंचेश्वर इंद्रजीत को प्रभारी एएचटीयू प्रभारी बनबसा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

थानाध्यक्ष पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा को वरिष्ठ उप निरीक्षक टनकपुर बनाया गया है। वहीं टनकपुर कोतवाली के उप निरीक्षक बीएस बिष्ट को वरिष्ठ उप निरीक्षक चम्पावत बनाया गया है। पाटी थाने की महिला उप निरीक्षक राधिका भंडारी को बाजार चौकी चम्पावत का प्रभारी बनाया गया है।

एसआई कमलेश भट्ट को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष रीठा साहिब के पद पर भेजा गया है। कैलाश जोशी को कोतवाली पंचेश्वर से प्रभारी साइबर सैल टनकपुर, राकेश कठायत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी ठुलीगाड़, हरीश प्रसाद को चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ से चौकी प्रभारी बाराकोट, देवनाथ गोस्वामी को थानाध्यक्ष अस्थाई थाना भैरव मंदिर से थानाध्यक्ष पाटी, उप निरीक्षक हेमंत कठैत को थानाध्यक्ष अस्थाई थाना भैरव मंदिर से प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर, अरविंद कुमार को चौकी बाराकोट से थाना टनकपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

जबकि प्रदीप मिश्रा को कोतवाली चम्पावत से थाना टनकपुर, कुंदन बोरा को प्रभारी सम्मन सैल से थाना लोहाघाट, हरीश पुरी पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सैल, हिमानी गहतोड़ी को एएचटीयू बनबसा से थाना टनकपुर व पिंकी धामी को साइबर सैल टनकपुर से कोतवाली पंचेश्वर भेजा गया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali