हल्द्वानी। चोरों ने एक घर में धावा बोलकर वहां से नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में ईको टाउन फेस-1 डहरिया निवासी बलबीर कौर पत्नी वरयाम सिंह ने कहा है कि वह बीते 6 माह से दिल्ली में रहकर अपना ईलाज करा रही थी। इस बीच अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर में सेंध लगा दी। चोरी की सूचना 30 जून को उसके बड़े पुत्र सुरजीत सिंह ने दूरभाष पर उसे दी।
इस पर वह दिल्ली से हल्द्वानी पहुंची तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और अलमारी में रखी हजारों की नगदी के साथ ही सोने के दो कंगन गायब थे। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंची और तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।