ये है देवभूमि : चलने में लाचार भक्त को भगवान बद्रीनाथ के पास उठाकर ले गए होमगार्ड ईश्वरी

ख़बर शेयर करें -

सेवा को सलाम….
ईश्वरी को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क अवार्ड देने की घोषणा
होमगार्ड्स के स्थापना दिवस 6 दिसंबर को दिया जाएगा ईश्वरी को अवार्ड

बदरीनाथ। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड को देवभूमि ऐसे ही नहीं कहा जाता। सरल स्वभाव के यहां के नागरिकों की गतिविधियां बाहर से आने वाले सैलानियों का दिल जीत लेती हैं। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को भगवान बद्रीनाथ के दरबार में हुआ। दर्शन के लिए कानपुर से आए पप्पू को चलने में असमर्थ देखकर वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से रहा न गया और वह उन्हें पीठ पर लादकर भगवान के दरबार तक ले गए।

बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार को यूपी के कानपुर से आए भक्त पप्पू को अपनी पीठ पर उठाकर दर्शन कराने के लिए ले जाते होमगार्ड ईश्वरी।


शुक्रवार को भगवान बद्री विशाल के दर्शनों की लाइन में कानपुर यूपी के पप्पू भी खड़े थे। पैरों से चलने में असमर्थ पप्पू अपने दोनों हाथों के सहारे जमीन पर घिसट घिसटकर दर्शन के लिए लगी लाइन में धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे।


भारी ठंड में पप्पू को जमीन पर घिसटते आगे बढ़ता देखकर वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड  ईश्वरी से रहा न गया और उन्होंने पप्पू को अपनी पीठ पर उठा लिया। पप्पू को पीठ पर उठाकर ईश्वरी बद्री विशाल के दरबार तक ले गए और उन्हें भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कराए। दर्शन के बाद पप्पू ने भावुकता से दोनो हाथ जोड़कर होमगार्ड  ईश्वरी का धन्यवाद किया।


जनपद चमोली पुलिस के होमगार्ड ईश्वरी की कर्मठता और निस्वार्थ व्यवहार  के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना (आईपीएस) ने उन्हें कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। होमगार्ड ईश्वरी को उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को प्रदान किया जायेगा।